Jamshedpur News :बोङाम में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव

147

 जमशेदपुर: पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र के बोंटा गांव स्थित एक महुआ के पेड़ पर झूलते प्रेमी युगल का शव पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद किया है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।स्थानीय लोगों की सूचना पर बुधवार की सुबह करीब 8 बजे पहुंचे बोड़ाम थाना के अवर निरीक्षक दिलीप माझी व अन्य पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इससे पूर्व सुबह-सुबह इसकी जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जूट गए और दोनों की पहचान करने लगे। कुछ लोगों ने इसकी वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया है।

ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने शवों की पहचान बोंटा पंचायत के ही कुटिमाकुली निवासी निंदा सिंह (23 वर्ष) एवं कुनी बिरुआ (18 वर्ष) के रूप में की है। बताते हैं कि दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका थे। दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे शायद उनके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे इसलिए उनलोगों ने सोचा होगा कि जीते जी एक न हुए तो क्या एक साथ मर तो सकते हैं। दोनों बालिग एवं आदिवासी समाज के ही थे लेकिन जाति अलग थी। लड़की हो समुदाय की जबकि लड़का भूमिज समुदाय से।घटना की सूचना पाकर पहुंचे बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, समाजसेवी चैतन मुर्मू व उमेश महतो समेत अन्य लोगों ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शवों का पोस्टमार्टम हेतु मदद की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और यह घटना हत्या या आत्महत्या का है उस बिंदु पर भी जांच हो रही है। घटनास्थल से अभी तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More