
जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन और मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 21 जून को जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बताया की शिविर का आयोजन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी स्वर्गीय अशोक भालोटिया जी की याद में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की रक्तदान एक महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी है जो दूसरों की जान बचाने में मदद करती है।


Jamshedpur News :सुरभि शाखा ने जमशेदपुर के प्रशासनिक अधिकारियों से की शिष्टाचार भेंट
उन्होंने बताया की रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति तो भेट स्वरूप हेलमेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा की रक्तवीर रक्तदान कर दुसरो की मदद कर रहे है, तब संस्था भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए सभी रक्तविरो को हेलमेट प्रदान करने का मानस बनाया है। रोड एक्सीडेंट से जान बचाने के लिए हेलमेट लगाने का सन्देश देना इसका मुख्य उद्देश्य है, हेलमेट लगाने से रोड एक्सीडेंट से अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपने परिवार के प्रति भी अपने दायित्व का निर्वहन होता है | उन्होंने इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्दान करने की अपील की है।
JAMSHEDPUR NEWS:मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी,टाटानगर शाखा के रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव मंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय भालोटिया, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष विकाश शर्मा, सचिव हेमंत अग्रवाल हर्ष, कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा, रक्तदान संयोजक मयूर संघी, चंदन शर्मा, अश्विनी अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिप्पु समेत कई सदस्य लगे हुए है।