Jamshedpur News:दिवंगत शिक्षाविद एपीआर नायर की याद में केपीएस कदमा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, जानिए कितना रक्त संग्रह हुआ
ANNI AMRITA
अन्नी अमृता
जमशेदपुर
शहर के मशहूर शिक्षाविद सह शहर के केपीएस स्कूलों के संस्थापक दिवंगत एपीआर नायर की आज सांतवी पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी याद में केपीएस कदमा में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान को देखते हुए दिवंगत एपीआर नायर को ‘साक्षरता मैन ऑफ जमशेदपुर’ कहा जाता है.
आज के कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की.उसके बाद स्कूल की गायन मंडली ने भजन प्रस्तुत किया. रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रमोद दुबे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं केपीएस की चेयरपर्सन मनोरमा नायर, निदेशक शरत चंद्रन, प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी समेत अन्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण में लोगों को संबोधित करते हुए केपीएस कदमा की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि अब भी रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करने के लिए सम्मिलित प्रयास की जरूरत है.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की मीडिया इंचार्ज विजया प्रियदर्शनी ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में कुल 117 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.
Comments are closed.