JAMSHEDPUR NEWS :धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा दादी जी टाटा पधारा… जैसे भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु
जुगसलाई में दिव्य ज्योत रथयात्रा स्वागत के साथ गूंजा ढांढण वाली दादी मां का जयकार
जमशेदपुर। भारत भ्रमण पर निकली कुल देवी श्री ढांढण वाली दादी मां (श्री टीडा गेला दादी जी) की दिव्य ज्योत रथयात्रा सोमवार को जुगसलाई पहुॅची। जुगसलाई चौक बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में दिव्य ज्योत रथयात्रा का श्रद्धालुओं द्धारा भजन-कीर्तन के बीच भव्य स्वागत और पूजन किया गया। दादी मां के मंगल गीत एवं आरती उतार कर रथयात्रा को श्री राजस्थान शिव मंदिर के लिए रवाना किया गया। इसका आयोजन श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटानगर द्धारा किया गया। शोभा रथ यात्रा के आगे सर्वप्रथम बैंड बाजा पार्टी, छउ नृत्य, ऊंट चल रहे थे। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों द्वारा दादी मां की ध्वजा लेकर, जय कारें लगाते हुए सभी भक्त नाचते गाते हुए जा रहे थे। शिव मंदिर परिसर पहुंचने पर सभी दादी मां के भक्तों को दूपटा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। राजस्थान शिव मंदिर परिसर में भजनों का कार्यक्रम हुआ। वहां श्री ढांढण वाली दादी मां का भव्य श्रृंगार, अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग, चूनडी उत्सव एवं मेहंदी उत्सव कार्यक्रम हुआ। श्री गणेश समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा एवं ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें कोलकाता के मूलचंद्र बजाज द्वारा गणेश वंदना किया गया। भजन संध्या में आमंत्रित कलाकार कोलकाता के मूलचंद बजाज, अविनाश अग्रवाल, मोनू मोर एवं कविता अग्रवाल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। कलाकारों ने करो स्वागत दादी का…, धन्य घड़ी धन्य भाग्य हमारा दादी जी टाटा पधारा…, किसने सजाया तुम को मैया जी…, दे दें थोड़ा प्यार मैया…, हम दादी वाले हैं…, दादी ने दरबार लगाया…, मैनू नाचन दें…, दादी मां लाया थारी चूनडी…, जय दादी की बोल सुबह शाम…, मेहंदी रचना लगी दादी नाम की… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
इनका रहा योगदानः- इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक सीता राम भरतिया, माधव भरतिया, विराट भरतिया, निखिल बजाज, विनित भरतिया, रचित बजाज, कृष्णा भरतिया एवं हर्षित भरतिया समेत श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल टाटानगर से जुड़े भरतिया एवं बजाज परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा। ज्ञात हो कि 47 दिवसीय रथयात्रा पर निकली माता का रथ का 19 वां पड़ाव लौह नगरी जुगसलाई जमशेदपुर झारखंड में हुआ। इस रथ यात्रा में कोलकाता, मुम्बई, सूरत, अहमादाबाद, रांची, चाईबासा, चाकुलिया, आदि स्थानों के भक्त भी शामिल हुए।
आज पहुंचेगी रांचीः- मंगलवार 31 दिसम्बर की सुबह 7 बजे जुगसलाई शिव मंदिर से माँ ढांढण सती श्री टिडा गेला दादी जी की दिव्य ज्योत यात्रा रांची के लिए रवाना होगी। रांची में मंगलवार को ही श्री ढांढण शक्ति प्रचार मंडल, रांची द्वारा स्वागत के बाद दादी जी की भव्य शोभायात्रा फिरायालाल चौक स्थित दुर्गाबाड़ी से निकाली जाएगी। वही दादी जी की दिव्य ज्योत यात्रा एक जनवरी 2025 बुधवार को प्रातः 6.30 बजे रांची से संबलपुर, ओड़िसा के लिए प्रस्थान करेगी। मालूम हो कि राजस्थान के फतेहपुर के श्री टीडा गेला से कुल देवी मां ढांढण वाली दादी जी की दिव्य ज्योत रथयात्रा यात्रा विगत 11 दिसंबर को ढांढण शक्ति धाम से शुभारंभ हुई हैं, जो भारत भ्रमण कर वापस 25 जनवरी को राजस्थान ढांढण शक्ति धाम में पहुंचेगी।