
जमशेदपुर.
शुक्रवार की देर शाम अचानक पूरे जमशेदपुर में ब्लैक आउट हो गया.अचानक पावर फेल्योर के बाद आवाज के साथ आग का एक वीडियो वायरल होने लगा जिससे यह अफवाह फैल गई कि टाटा स्टील प्लांट में विस्फोट हो गया है.हालांकि कुछ ही देर में टीएमएच समेत अन्य आवश्यक सेवाओं के साथ साथ ज्यादातर इलाकों में बिजली वापस बहाल हो गई.
इस घटना के संबंध में टाटा स्टील काॅरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि अचानक पावर फेल्योर होने पर नियम और सेफ्टी के प्रोटोकॉल के हिसाब से गैस को जलाकर रिलीज किया गया.रिलीज में आग लगने की खबर को गलत बताया गया.कंपनी की ओर से लोगों से निवेदन किया गया कि किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें, कंपनी शहर और समुदाय की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है.
वहीं शहर के कुछ इलाके के लोगों कई लोगों ने बताया कि उनके यहां अब भी बिजली वापस बहाल नहीं हुई है.कई लोगों ने यह भी कहा कि जिस तरह आग की लपटें दिखी वह सामान्य नहीं था.शहर के विभिन्न इलाकों से लोगों ने इस दृश्य को अपने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.हालांकि टाटा स्टील की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में शहरवासियों को आश्वस्त किया गया है कि प्लांट में आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है.
उधर टी एम एच (टाटा मेन हाॅस्पीटल) की तरफ से भी प्रेस रिलीज कर जानकारी दी गई है कि टी एम एच में बिजली बहाल हो चुकी है और यहां हालात सामान्य हैं.