जमशेदपुर। जुबिली पार्क में झाल मुढ़ी बेचने वाले गरीबों के साथ टाटा स्टील यूआईएसएल कर्मियों (पूर्व में जुस्को) की दबंगई और मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दिनों झालमुढ़ी और चाय बेचकर आजीविका चलाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों के साथ जुस्को की एसआरटी टीम द्वारा मारपीट व महिलाओं से भी अभद्रता की गई थी। इसी कड़ी में, मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा की। भाजपा नेताओं ने घटनास्थल से ही जुस्को के वरिष्ठ पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सख्त शब्दों में चेतावनी दी कि यदि आगे गरीब को जुबिली पार्क में रोज़ी-रोटी कमाने से रोका गया तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा। साथ ही दोषी सुरक्षा कर्मियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि तीन दशकों से रोजगार के रूप में झाल मुढ़ी बेच रहे लोगों को इससे रोकना किसी भी सूरत में उचित नहीं है। गरीबों की आजीविका पर कुठाराघात और उन पर लाठियाँ बरसाना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने टाटा स्टील की सहयोगी टाटा स्टील यूआईएसल की मंशा पर सवाल करते हुए कहा कि आखिर गरीबों को बेरोजगार कर उनके पेट पर क्यों लात मारी जा रही है।
व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने गरीबों की थाली छीनने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले जुस्को कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। कहा कि यदि प्रबंधन ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो भाजपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, जिला महामंत्री संजीव सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, किशोर ओझा, उज्जवल सिंह, चिटू सिंह, राकेश दुबे, दीपक तिवारी, मनोज सिंह, राज सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

