जमशेदपुर । कांग्रेस नेत्री देविका ने सोमवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा अपनी हार के डर से बौखला गई है. इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी डा.अजय कुमार पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब पूर्णिमा दास को यह पता नहीं है कि जमशेदपुर राज्य नहीं एक शहर है. इतना नहीं वो चुनाव किन मुद्दों पर लड़ रही है. इसका भी उन्हें ज्ञान नहीं है. ऐसे में वो जनता का क्या और कितना भला कर पाएगी, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. डा. अजय एक शिक्षित एवं सुलझे हुए व्यक्ति है. जिन्हें भाजपा द्वारा बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक प्रोपगेंडा चलाया जा रहा है.
डा.अजय कुमार के बढ़ते जनाधार से बीजेपी घबरा गई है – नलिनी सिन्हा
कांग्रेस नेत्री नलिनी सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी डा.अजय कुमार को लोगों के मिल रहे समर्थन से बीजेपी घबरा गई है. डा.अजय ने सभी क्षेत्रों में एक प्रतिमान स्थापित किया है. उनकी बेदाग छवि को बीजेपी धूमिल करने का प्रयास कर रही है. लेकिन जनता समझदार है वो सब जानती है. डा. अजय भारी मतों से जीतेंगे.
Comments are closed.