JAMSHEDPUR NEWS :पूर्वी विधानसभा में भाजपा ने दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन

पूर्वी विधानसभा में भाजपा ने दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन, भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के भारी जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, वक्ताओं ने कहा- अब न कोई चूक, न कोई भूल, पूर्वी में खिलेगा सिर्फ कमल का फूल।

20

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की ओर से न्यू केबुल टाउन दुर्गापूजा मैदान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, बूथों के अध्यक्ष, भवन के प्रभारी, सह-प्रभारी समेत सभी बूथों के हजारों सदस्यगण मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू, विधानसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, लोकसभा क्लस्टर प्रमुख भावना बोहरा समेत पूर्व जिलाध्यक्ष व अन्य नेतागण मुख्यरूप से शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। समारोह में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने एक स्वर में पुर्वी विधानसभा में कमल खिलाने के संकल्प को दोहराया। समारोह में मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव में अब कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का परम कर्तव्य है कि वे घर-घर जाकर पार्टी के विचारों, संकल्पों के साथ हेमंत सरकार की विफलता के साथ प्रत्याशी पूर्णिमा साहू के जनसेवा की प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुँचाएं। इस चुनाव में हमारा एकमात्र लक्ष्य है – भाजपा की विजय और क्षेत्र का संपूर्ण विकास।

भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि आपकी बहन, बेटी और आपकी बहु आपके आशीर्वाद और स्नेह से इस क्षेत्र की सेविका बनने के लिए आपके बीच हैं। सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ कि वे पूरी ऊर्जा और उत्साह से जनता के बीच भाजपा सरकार के पंचप्रण को लेकर जाएं और उनसे आशीर्वाद और समर्थन लें जिससे कि जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा का खोया गौरव हम सब कार्यकर्ताओं को फिरसे प्राप्त हो सके। भाजपा की जीत केवल हमारी पार्टी की जीत नहीं होगी, बल्कि यह एक समृद्ध और सशक्त जमशेदपुर पूर्वी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में “न कोई चूक, न कोई भूल, पूर्वी में खिलेगा कमल का फूल” के संकल्प के साथ हम भाजपा की नयी प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की बड़ी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेंगे। पूर्णिमा साहू पहली बार प्रत्याशी अवश्य बनी हैं, लेकिन उनके सामाजिक सेवा के अनुभव और जनता के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें कम समय में विशेष मुकाम दिलाया है। जमशेदपुर पुर्वी के प्रबुद्ध मतदाता इस चुनाव में विकास और सुशासन को समर्पित भाजपा सरकार बनाएं।

सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, अभय सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल समेत अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।

समारोह में कुलवंत सिंह बंटी, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, पप्पू सिंह, प्रेम झा, अमित अग्रवाल, सागर राय, पप्पू उपाध्याय, विकास शर्मा, सुरज साह, जीवन साहू, सुरेश शर्मा, युवराज सिंह, बबलू गोप, सतवीर सिंह सोमू समेत भवन प्रभारी, सह प्रभारी, सभी बूथों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More