जमशेदपुर, : जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक दशक से विषैले सर्पों से जनजीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने में निःस्वार्थ भाव से सक्रिय ‘Snake Savers’ टीम को औपचारिक मान्यता और प्रशासनिक सहयोग दिलाने को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद के नेतृत्व में सोमवार को एक शिष्टमंडल ने जिला उपायुक्त कार्यालय में उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।


डीसी की अनुपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने आश्वासन दिया कि संबंधित विषय पर वन प्रमंडल पदाधिकारी (DFO) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय से पत्राचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
ज्ञापन में भाजपा नेता अंकित आनंद एवं Snake Savers टीम ने निम्नलिखित पाँच प्रमुख मांगें रखीं—
1. टीम को आवश्यक रेस्क्यू उपकरण, सुरक्षा किट एवं संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
2. Snake Rescue जैसे अनिवार्य व जोखिमभरे कार्य को EMERGENCY एवं आवश्यक सेवा की श्रेणी में चिह्नित किया जाए तथा इसमें संलग्न युवाओं को सरकारी पहचान पत्र निर्गत किया जाए।
3. पुलिस व ट्रैफिक विभाग को निर्देशित किया जाए कि वे टीम के कार्य में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें।
4. टीम के सदस्यों को निश्चित मानदेय अथवा पारिश्रमिक प्रदान किया जाए।
5. जिला प्रशासन एवं वन विभाग के समन्वय से जनजागरूकता अभियान चलाया जाये ।
टीम प्रमुख मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू ने बताया कि बिना संसाधन और सरकारी सहयोग के विषैले सर्पों का रेस्क्यू करना न केवल जोखिमपूर्ण है, बल्कि पुलिस की पूछताछ और ट्रैफिक में रोक-टोक से काम में रुकावट आती है।
मौके पर तरुण कालिंदी, शांतनु कुमार, रजनी लाहेल, विजय दत्ता समेत Snake Savers टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।