जमशेदपुर। भुइयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट गोलचक्कर पर जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा अचानक की गई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में एवं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की मौजदूगी में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर प्रशासन के रवैये और कार्रवाई के तरीके पर कड़ा ऐतराज़ जताया।
READ MORE :Jamshedpur News :क्रुति कॉफी में ठहाकों की शाम, कॉमेडी कार्निवल ने जमशेदपुर की महफ़िल लूट ली
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कड़ाके की ठंड में यह कार्रवाई मानवीय मूल्यों के विपरीत और अत्यंत संवेदनहीन है। अचानक घर टूट जाने से प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन इस प्रक्रिया को कुछ दिनों तक टालकर लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था का समय दे सकता था। भाजपा ने जिला प्रशासन से सभी प्रभावित परिवारों के तत्काल पुनर्वास, भोजन-पानी एवं अस्थायी आश्रय जैसी राहत पहल की मांग की है।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई कानून के तहत हो सकती है, पर किसी भी परिस्थिति में गरीब परिवारों की पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पुनर्वास और राहत के मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता देनी होगी। इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त से शीघ्र पहल करने का आग्रह किया।
वहीं, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों के उचित एवं सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन राहत कार्य शुरू करने की दिशा में तत्काल कदम उठाएगा।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, राजीव सिंह, जिला मंत्री मिली दास, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, सह कार्यालय संजीत चौरसिया व अन्य मौजूद रहे।


