जमशेदपुर।
कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल गांधी के वीडियो पर ‘झूठ’ फैलाने के लिए बीजेपी से माफी मांगने को कहा.
डॉ अजय ने कहा दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-आरएसएस की नींव है। देश को नफरत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-आरएसएस का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि कई बीजेपी मंत्री भी थे जो Zee न्यूज़ के झूठे वीडियो को प्रसारित करने में शामिल थे। हम उन सभी भाजपा मंत्रियों से भी मांग करते हैं कि हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी से माफी मांगें।
बड़ी चिंता की बात यह है कि BJP के सांसद राज्यवर्धन राठौर, सुब्रत पाठक, विधायक कमलेश सैनी और अन्य नेताओं ने उत्साहपूर्वक और बिना सत्यापन किए जानबूझकर मनगढ़ंत और विकृत रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर साझा किया.
उन्होंने कहा कि फिलहाल देश का माहौल खराब है. यह देश हमारा है औऱ हम सब मिलकर इसे संवारेंगे.
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर, बबलू झा, राजा राजपूत, राकेश साहू के नेतृत्व में डॉ अजय कुमार के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज Zee न्यूज के एंकर के खिलाफ साकची थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई, जो राहुल गांधी पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए जिम्मेदार पाया गया था।
Comments are closed.