जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर 2025 को कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख रुपये की लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी थी और आखिरकार विशेष अनुसंधान टीम (SIT) की मेहनत रंग लाई। पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घटना का मास्टरमाइंड राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी को अमृतसर से दबोचा गया।
पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि SIT ने इस वारदात की जांच के दौरान 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और पेशेवर तरीके से छापेमारी कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस टीम ने मास्टरमाइंड राकेश मंडल को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान राकेश ने अपने तीन साथियों के नाम बताए, जिसके आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जिलों से अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में कदमा निवासी कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, चाईबासा के नोवामुंडी निवासी सुधीर नारायण बेहरा और सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया निवासी गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा शामिल हैं। सभी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस वारदात की मुख्य साजिश कमलेश दुबे ने रची थी। राकेश मंडल ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपराधियों ने कारोबारी से 30 लाख रुपये लूटे थे, जिनमें से 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद बरामद कर लिए गए हैं।
बरामदगी में एक देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (JH-05AN-7303) और चार मोबाइल फोन भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि शेष फरार अपराधियों की तलाश अभी जारी है और इसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
READ MORE :Jamshedpur News :बोकारो स्टील विस्तार परियोजना पर चर्चा, एच. डी. कुमारस्वामी से मिले अर्जुन मुंडा
गिरफ्तार अपराधी
राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा, जमशेदपुर
कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा
सुधीर नारायण बेहरा, उम्र 35 वर्ष, निवासी नोवामुंडी, चाईबासा
गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा, उम्र 25 वर्ष, निवासी गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां
READ MORE :East Central Railways :सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का राय स्टेशन पर ठहराव शुरू, कोडरमा–दानापुर एक्सप्रेस का शुभारम्भ
बरामद सामान
एक देशी पिस्टल
इनोवा कार (JH-05AN-7303)
चार मोबाइल फोन
पुलिस का दावा है कि शेष अपराधियों के पकड़ में आने के बाद पूरे गिरोह का नेटवर्क उजागर हो जाएगा।
