JAMSHEDPUR NEWS :बिरसा नगर में बाइक रैली में दिखा दम, शनिवार को बड़ी जनसभा की तैयारी

35

जमशेदपुर पूर्वी में भाजपाईयों की नाराजगी ने “ बहू ” को किया खारिज, निर्दलीय उम्मीदवार से पिछड़े सुपर कॉप

शिव शंकर सिंह को नाराज भाजपाईयों के समर्थन पर भाजपा में मची रार

जमशेदपुर : 13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार की समय सीमा के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सोमवार को शाम 5 बजे राज्य की जिन 43 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म होगा, उसमें जमशेदपुर की दोनों सीटें भी शामिल है. ऐसे में उम्मीदवारों के साथ वोटर्स भी चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों के हार-जीत का अनुमान लगाने में जुट गए हैं. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर किस्मत आजमा रहे 24 उम्मीदवारों में सबसे अधिक चर्चा निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह की है.

भाजपा की रायशुमारी में सबसे आगे रहकर टिकट के प्रबल दावेदार रहे शिव शंकर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अब भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे हैं. चुनावी रेस में वोटर्स बहू पूर्णिमा साहू को खारिज कर चुके हैं तो वहीं शहर के पूर्व कप्तान रहे डॉ. अजय कुमार को भी मुकाबले में बहुत कमतर मान रहे हैं. परिवारवाद व वंशवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे शिव शंकर सिंह को वोटर्स कई प्रमुख भाजपा नेताओं के अंदरूनी समर्थन के बाद 2019 के चुनाव की तरह उस स्थिति में पहुंचे मान रहे हैं, जब सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़कर तत्कालीन सीएम व वर्तमान में ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास को मात देकर इतिहास रच दिया था क्योंकि यह सीट भाजपा के गढ़ के रूप में मानी जाती थी और रघुवर दास लगातार पांच चुनाव जीत चुके थे.

भाजपा में मची रार, शिव शंकर का बढ़ रहा समर्थन

जमशेदपुर महानगर भाजपा के लगभग एक दर्जन से अधिक नेता चुनाव में अंदरूनी तौर पर शिव शंकर सिंह के समर्थन में खड़े हैं, जिसे लेकर पार्टी के अंदर रार मची हुई है. पूर्णिमा साहू को टिकट मिलने से नाराज इन नेताओं ने हालांकि खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की, लेकिन चुनाव प्रचार से दूर रहकर उन्होंने अपना अपरोक्ष समर्थन शिव शंकर सिंह को दे दिया है, जिससे भाजपा मुश्किल में दिख रही है. नाराज भाजपा नेताओं में पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह भी शामिल थे, जिन्होंने पूर्णिमा साहू को टिकट मिलने के बाद पहले पार्टी से इस्तीफा दिया और खुलकर शिव शंकर सिंह के समर्थन में रोड शो और चुनाव प्रचार कर वोटरों से परिवारवाद व वंशवाद के खिलाफ गैस चूल्हा छाप पर वोट करने की अपील की.

भाजपा को खारिज करने से उत्साहित निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह का भी दावा है कि जमशेदपुर पूर्वी में असली भाजपा वह स्वंय हैं और चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से मिल रहे समर्थन से उनकी जीत तय है क्योंकि लोगों ने उन्हें हमेशा अपने बीच में पाया है. 30 सालों में उन्होंने पार्टी व संगठन के साथ-साथ जमशेदपुर वासियों की जो सेवा की है, उसके आधार पर ही लोगों ने उन्हें चुनाव में खड़ा किया, इसलिए यह चुनाव जमशेदपुर पूर्वी की जनता स्वंय लड़ रही है.

बाइक रैली में उमड़ा युवाओं का हुजूम

निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह के पक्ष में शुक्रवार को बिरसानगर में बाइक रैली निकाली गई. 500 से अधिक युवाओं की ओर से निकाली गई इस बाइक रैली के जरिए पूरी बिरसानगर बस्ती में घूम-घूम कर शिव शंकर सिंह के पक्ष में गैस चूल्हा छाप पर वोट करने की अपील की गई. इस मौके पर मौजूद उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि यदि बिरसानगर जीते तो जमशेदपुर पूर्वी जीत जाएंगे. इस मौके पर उन्होंने शनिवार को बिरसानगर के संडे मार्केट मैदान में बड़ी चुनावी जनसभा करने का भी एलान किया.

शुक्रवार को शिव शंकर सिंह ने ईस्ट प्लांट बस्ती, मिथिला कॉलोनी बारीडीह, भक्ति नगर, रघुवर नगर, लॉग टॉम बस्ती और बिरसा नगर के 1B आंध्र समिति झंडा चौक में जनसंपर्क अभियान कर लोगों से गैस चूल्हा छाप पर वोट करने की अपील की तो वहीं लगभग एक हजार महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उन्होंने बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई. इससे पहले शुक्रवार तड़के छठ महापर्व के सुबह के अर्घ्य के मौके पर उन्होंने कई छठ घाटों का दौरा कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और छठव्रतियों से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा तो वहीं लोगों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की भी कामना की.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More