जमशेदपुर।
किसान पखवाड़ा के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आज दिनांक 02 दिसंबर, 2024 को वृहत ऋण संवितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसके तहत चाकुलिया ब्लॉक में ग्रामीण समुदाय के बीच आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से 1400 से अधिक लाभार्थियों वाले 141 स्वयं सहायता समूहों को कुल ऋण राशि रू. 7.50 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव पद नायक, उप महाप्रबंधक व्यवसाय विकास, भुवनेश्वर अंचल के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया । समारोह में जेएसएलपीएस से बी पी एम महोदया श्रीमती मनीषा लियांगी उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम, जमशेदपुर क्षेत्र की छ्ह शाखाओं – चाकुलिया, घाटशिला, गालुडीह, हुल्लूंग, बर्डीकानपुर एवं जादूगोड़ा के समन्वय में आयोजित किया गया । बैंक ऑफ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनीष प्रकाश सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यालय से वित्तीय समावेशन विभाग तथा अन्य पदाधिकारीगण एवं शाखा प्रमुख – श्री अमित लियो मिंज, श्री लाडूरा सुंडी, श्री अलोक मिश्रा, श्री ओम प्रकाश विभूति, श्री राधानाथ बास्की एवं श्री अंकुर कुमार उपस्थित रहें ।
Comments are closed.