जमशेदपुर।
गालूडीह पुलिस ने एन एच -33 पर अवैध रुप से चोरी का कोयला बेचते पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। उक्त स्थान पर खड़े चार ट्रक जब्त किया गया हैं। यह कार्रवाई पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर की है।
गालूडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गालूडीह थाना अन्तगर्त उम्दा गांव के पास एन एच -33 के किनारे खाली स्थान पर नंदी सिंह नामक व्यक्ति के द्रारा चोरी के कोयला का अवैध कारोबार किया जाता है। कुछ ट्रक कोयला लेकर वहा पहुंचा भी है। उसी आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन किय़ा गया। टीम जैसे ही उक्त स्थल पर छापामारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर उक्त स्थान पर खड़े लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस के तत्परता से गोदाम मालिक सहित पांच लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। इनमे तीन ट्रक चालक और एक गोदाम का मैनेजर है। जबकि उक्त स्थल से चार ट्रक जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस ने चालिस बोरा कोयला भी जब्त किया हैं।
Comments are closed.