Jamshedpur News:बहरागोड़ा के बडसोल में बडा हादसा, अनियंत्रित टैंकर यात्री शेड से जा टकराया, बस के इंतजार में बैठे यात्री अब मलबे में दबे
जमशेदपुर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा प्रखंड के बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ जहां एक अनियंत्रित ट्रक यात्री शेड से जा टकराईं.बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग मलबे में दबे हैं.राहत और बचाव का कार्य जारी है.वैसे मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि आज सुबह एक अलकातरा लदा टैंकर यात्री शेड से जा टकराया जिससे यात्री शेड ध्वस्त हो गया. यात्री शेड पर बैठ कर बस का इंतजार कर रहे कई लोग नीचे दबे हैं. इधर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मलबा हटाने का काम चल रहा है. मलबा हटाने के बाद नीचे दबे लोगों का स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि कितने यात्री शेड के नीचे बैठे थे जो मलबे में दबे. घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया है.वहीं घटना की सूचना पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश षाडंगी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.साथ ही थाना प्रभारी को सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाने की सलाह दी ता
कि दुर्घटन ओं पर लगाम लगाया जा सके.
Comments are closed.