जमशेदपुर। शहर के श्री श्याम भटली परिवार टाटानगर के 41 श्याम भक्तों ने फाल्गुन माह की प्रथम तिथि मेला के पहले दिन सोमवार 11 मार्च को राजस्थान के खाटूधाम में बाबा श्याम को निशान अर्पण कर पूजा अर्चना की। जमशेदपुर के श्याम भक्तों ने हाथों में श्याम बाबा का निशान लिए रींगस से खाटु धाम 17 किलोमीटर पैदल यात्रा किया। श्याम भक्त नाचते गाते खाटू नरेश की जय हो, श्याम बाबा की जय हो, हारे के सहारे की जय हो, जोरदार जयघोष के साथ चल रहे थे। श्याम बाबा के रंग रंगीले निशान और सतरंगी वेशभूषा में श्याम भक्त नाचते गाते धूम मचाते नजर आ रहे थे। यह निशान यात्रा प्रमुख रूप से ललित डाँगा, प्रवीण भालोटिया एवं मनीष सिंघानिया के संयुक्त नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस निशान यात्रा में बसंत हरलालका, जय प्रकाश सिंघानिया, राजा गोयनका, धीरज चौधरी, मनोज खंडेलवाल, मनोज खेमका, गोपाल बगड़िया, उमा डाँगा, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया ,चन्दा केडिया, रिया केडिया, निशु हरलालक, रितिका चौधरी, सस्सी खंडेलवाल, अंकिता बगड़िया, अंश डाँगा, प्रियांश भालोटिया, अर्णव सिंघानिया, शानवी सिंघानिया, अम्बिका खंडेलवाल, आयुषी हरलालका, अमित हरलालका, पूजा हरलालका, अव्यन हरलालका, प्रतीक हरलालका, आयुष हरलालका, सुभम कुमार, नीलम केजरीवाल, अंश बगड़िया आदि शामिल थे।
Comments are closed.