JAMSHEDPUR NEWS :मारवाड़ी समाज को राजनीतिक पहचान दिलाने की जरूरत- भालोटिया
अशोक ने बोकारो, पेटरवार, फुसरा, बेरमोे और चास का दौरा कर मांगा वोट
जमशेदपुर/बोकरो। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जमशेदपुर निवासी अशोक भालोटिया ने अपने सर्मथकों के साथ बोकारो जिला के अंतर्गत पेटरवार, फुसरा, बेरमोे और चास का दौरा कर मारवाड़ी सम्मेलन के सम्मानित सदस्यों से मिले। भालोटिया ने सभी सदस्यों से समर्थन देने का अनुरोध किया तथा अगर सबके सहयोग से वे अध्यक्ष बनते है तो अपना विजन भी बताया। सभी जगह हुई बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकमत से अशोक भालोटिया को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से चास धर्मशाला मोड़ स्थित पंचायत भवन में जिलाध्यक्ष शिव हरि बंका के नेतृत्व में जिला कमिटी के सदस्यों ने अशोक भालोटिया को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर भालोटिया ने कहा कि मारवाड़ी समाज को राजनीतिक पहचान दिलाने की जरूरत हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा रांची में मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय हाईटेक कार्यालय बनाने की बात भी उन्होंने कही। बोकारो में हुई बैठक मे मारवाड़ी सम्मेलन जिलाध्यक्ष शिव हरि बंका, सचिव श्याम सुन्दर जैन, पेटरवार में शशि कांत सिंगला, फुसरो में बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला से प्रांतीय पदाधिकारी निर्मल काबरा, उमेश शाह, बजरंग अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल, विजय खेमका सहित जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, राजेश पसारी, पंकज छावछरिया आदि उपस्थित थे। बोकारो में कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव श्याम सुंदर जैन एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन विकास अग्रवाल ने किया।
Comments are closed.