Jamshedpur News: भाई सूबेग सिंह शाहबाज सिंह जी की शहादत दिवस को समर्पित महान गुरमत समागम 24 अप्रैल को जगसिर सिंह उर्फ़ जग्गी बाबा ओर 10 महीने से ज़दा किसानी आंदोलन में सेवा करने वाले अमेरिका के डाक्टर स्वेमान सिंह करेंगे शिरकत : जागती ज़मीर वाले
जमशेदपुर की सिख संस्था जागदी ज़मीर वाले की ओर से अगमी 24 अप्रेल को एक गुरमत समागम कराया जा रहा है सदस्यों ने बताया की यह समागम ख़ासकर के नोजवानो को प्रेरित करने के लिए कराया जा रहा है जागती ज़मीर के रोहित दीप सिंह ने कहा की बहुत कम सिख नोजवानो को भाई सूबेग सिंह शहबाज सिंह जी के इतिहास के बारे पता होगा इनका इतिहास बड़ा लासानी है वही दूसरी ओर सदस्य सरवन सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया की भई सूबेग सिंंह शहबाज सिंह गुरु गोबिंद सिंह जी के वो सिख है जिन्हें जीते जी चरखाड़ियो में चढ़ाकर शाहिद किया गया था वो रिसते में पिता ओर पुत्र थे जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा की इस समागम में पंजाब के जगसिर सिंह उर्फ़ जग्गी बाबा एवं अमरीका के डॉक्टर स्वैमान सिंह को बुलाया जा रहा है उन्होंने कहा की जगसिर सिंह उर्फ़ जग्गी बाबा एवं डॉक्टर स्वैमान सिंघ है किसान आंदोलन के हीरो रह चुके है चुकी जग्गी बाबा की अगर बात करे तो ऊपर काफ़ी तसदत किया गया था ओर वही डाक्टर साहिब की बात की जाए तो उन्होंने अपने परिवार को अमरीका में छोड़ कर तक़रीबन 10 महीने से ज़दा किसान आंदोलन में किसानो की मेडिकल सेवा मुफ़्त में की थी सदस्यों ने बताया की जग्गी बाबा की ओर से जमशेदपुर के नौजवानों को दस्तार (पगड़ी) के महत्व एवं सिख इतिहास से रु ब रु कराया जाएगा ओर डॉक्टर साहिब भी सिक्ख इतिहास से नोजवानो को प्रेरित करेंगे सदस्य प्रीत सिंघ ने बताया कि बाबा जगसिर सिंघ जग्गी बाबा एवं डाक्टर स्वैमान सिंह जी का स्वागत निशान साहिब की अगुवाई में हाईवे में किया जाएगा उनके शहर में आने से नोजवानो में एक जोश पेंदा होगा सदस्यों ने जमशेदपुर के तमाम नोजवानो से अपील की है की 23 अप्रैल को जगसिर सिंघ उर्फ़ जग्गी बाबा के साथ डाक्टर साहब के स्वागत के लिए सकची गुरदुवरा में इकट्ठे होना है वह से मोटरसाइकल से शहर के नोजवान उनका स्वागत करेंगे सदस्यों ने ज़दा जानकारी के लिए गुरु घरों में प्रोग्राम से सम्बंधित पोस्टर में दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है
उन्होंने बताया कि यह गुरमत समागम सकची गुरदुवरा में शाम 6 बजे से 10
बजे तक चलेगा संगत के लिए लंगर की व्यवस्था साकची गुरुद्रारा प्रबंधक कमेटी की ओर से की किया जाएगा इस सवाददाता सम्मेलन में रोहित दीप सिंह सरवन सिंह जसप्रीत सिंह राहुल सिंह शमशेर सिंह सूरजीत सिंह सिख धरम प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी राहुल सिंह प्रीत सिंह हरविंदर सिंह मनमीत सिंह आदि कई सदस्य मोजुद थे
Comments are closed.