Jamshedpur News:भागवत कथा मनोरंजन का साधन नहीं, जन जागरण का रूप हैं – सीताराम शास्त्री

मारवाड़ी महिला मंच का बिष्टुपुर तुलसी भवन में भागवत कथा का शुभारंभ

92
AD POST

जमशेदपुर। बिष्टुपुर तुलसी भवन में सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा (एक भागवत ऐसी भी) के प्रथम दिन शनिवार को हरिद्वार के पास स्थित सुखताल से पधारे कथावाचक सीताराम शास्त्री ने व्यास पीठ से भागवत महात्मय, भीष्म स्तुति, परिक्षित शुकदेव संवाद, विदूर चरित्र की प्रसंग का सुंदर व्याख्यान के साथ ही भागवत की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा मनोरंजन का साधन नहीं, जन जागरण का रूप हैं। नकारात्मक मानसिक विचारों से ही मनुष्य का पतन होता हैं। श्रीमद भागवत कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। इसके श्रवण से सभी प्रकार के सुख, शाति एवं समृद्धि की प्राप्ति तो मिलती है। साथ ही सभी कष्टों का निवारण भी होता है। शास़्त्री जी ने कहा कि जितने भी सद्गुणों होते हैं वे सभी परमात्मा के द्धारा ही प्राप्त होते हैं। मनुष्य के सद्गुणों पर नहीं भगवान के प्रति ही कृतज्ञ होना चाहिए। शास्त्री जी ने आगे कहा कि मेरे पास होगा तभी मैं सेवा करूंगा ऐसी भावना नहीं बनानी चाहिए। मैं सेवा कस्ंगा तभी मेरे पास होगा ऐसी भावना बनानी चाहिए।
इसका आयोजन झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान और मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर के आतिथ्य में हो रहा हैं। व्यास पूजन महत्व से भागवत कथा शुभारंभ हुआ, जो 14 जुलाई शुक्रवार तक चलेगा। शनिवार की सुबह नौ यजमान क्रमशः जया डोकानिया, लता अग्रवाल, मजू खंडेलवाल, प्रभा पाड़िया, विभा दुदानी, बीना अग्रवाल, उर्मिला संधी, ज्योत्सना अग्रवाल एवं सुशीला खीरवाल ने संयुक्त रूप से पूजा करायी। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु देर संघ्या तक कथा में जमे रहे। महाराज जी दूसरे दिन रविवार को श्री कपिल उपदेश, शिव चरित्र, धु्रव चरित्र एवं भरत चरित्रषण स्तुति संवाद का प्रसंग सुनायेंगे।

AD POST

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :रविवार पाॅजिटिव महिला सशक्तिकरण की मिसाल है निशात
सुशीला मोहनका को दी गयी श्रद्धांजलिः-

भागवत कथा के दौरान महिला मंच की संस्थापिका सुशीला मोहनका को श्रद्धांजलि दी गई। सुशीला का निधन विगत 2 जुलाई 2023 रविवार को अमेरिका में हुआ था। भागवत कथा का पुण्य मृत आत्माओं को भी प्राप्त हो इसलिए श्रद्धांजलि अर्पित कर सुशीला की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:29