जमशेदपुर.
सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर अपराधियों ने वर्द्धमान ज्वेलर्स में हथियार दिखाकर लाखों के गहने लूट लिए.इस दौरान पिस्टल की बट से दुकान के मालिक पर हमला भी किया.घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया.कुछ ही मिनटों में पांच-छह अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया और चलते बने,इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.वरिष्ठ अधिवक्ता सह सोनारी थाना समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सोनारी थाना की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने प्रेस रिलीज में लिखा है कि कभी जमशेदपुर का सबसे स्वच्छ, सुरक्षित और शांत माना जाने वाला सोनारी थाना क्षेत्र आज अपराध की चपेट में है. बीते दो वर्षों से यहां के व्यापारी और आम नागरिक डरे और सहमे हुए हैं.वर्द्धमान ज्वेलर्स में हुई डकैती कोई पहला मामला नहीं है.कुछ महीने पहले इसी दुकान के बगल में स्थित सुमित ज्वेलर्स में भी इसी तरह की चोरी की वारदात हुई थी. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले एमपी ज्वेलर्स में भी अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती कर प्रशासन को चुनौती दी थी.
सुधीर कुमार पप्पू ने आगे कहा कि स्थानीय व्यापारीगण और आमजन इस बढ़ती आपराधिक घटनाओं और पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता से हताश हैं. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा:
> “यह समझ से परे है कि जिला प्रशासन, सांसद और विधायक इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं पर मौन क्यों हैं? क्या अपराधी किसी राजनीतिक संरक्षण में खुलेआम बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं?”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान थाना प्रभारी और सोनारी थाना पुलिस न तो गश्ती कर रही है और न ही अपराधियों के खिलाफ कोई अभियान चला रही है.अवैध निर्माण, जबरन वसूली और नशाखोरी जैसे अपराधों पर भी पुलिस की कोई सख्ती नहीं दिख रही है.पुलिस का सारा ध्यान इस बात पर है कि कहां किसका घर बन रहा है,कहां बालू मिट्टी गिरा है, ताकि अवैध वसूली हो सके.
शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने की मांग
————-
सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सह वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सहित पूरे सोनारी थाना स्टाफ को हटाया जाए और किसी ईमानदार, निडर एवं सक्रिय अधिकारी को सोनारी थाने की कमान सौंपी जाए ताकि क्षेत्र में पुनः कानून व्यवस्था बहाल हो सके.

