
जमशेदपुर।


जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीबीए डिपार्टमेंट के जी. हरि किरण का चयन डिजिटल मार्केटिंग एसोसिएट, कृतिका, सत्यम सखारे और निशा परवीन का चयन रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हुआ है। इन विद्यार्थियों का चयन जमशेदपुर के फुड डिलीवरी सेक्टर से जुड़ी कम्पनी युमाडो में 3 लाख के एनुअल पैकेज पर हुआ है।
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से किया जा रहा है। इसमें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों के द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं।
विद्यार्थियों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। ये हमारे लिए हर्ष का विषय है। मैं विद्यार्थियों से यह कहना चाहता हूँ कि विद्यार्थी उन्हें प्राप्त अवसरों का समूचित लाभ उठाये और नियमित रूप से साक्षात्कार सत्रों में सम्मिलित हों। मैं विश्वविद्यालय प्रशासन और संकाय सदस्यों का भी आभारी हूँ वो विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।