
जमशेदपुर,।
डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में बुधवार को एक अनूठा और प्रेरणास्पद कार्यक्रम “बैटल ऑफ बुक्स” का आयोजन हुआ। इस इंटरैक्टिव लाइब्रेरी टॉक का उद्देश्य छात्रों को पढ़ने और मंच पर प्रभावी रूप से बोलने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे पुस्तकों के माध्यम से अपनी सोच, विचार और आत्मविश्वास को साझा कर सकें।


कार्यक्रम का थीम था “द मोटिवेशनल स्विच”, जिसके माध्यम से छात्रों ने उन पुस्तकों के प्रभाव को उजागर किया, जिन्होंने उनके जीवन को प्रेरित किया और सकारात्मक दिशा में बदला। सभी प्रतिभागियों को एक ऐसी पुस्तक चुनने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे भावनात्मक और वैचारिक रूप से जुड़ाव महसूस करते हों।
JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी
इस आयोजन में छात्रों की शानदार भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने जिस आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ पुस्तक की विषयवस्तु, संदेश और उसकी उपयोगिता को प्रस्तुत किया, वह प्रशंसनीय था। कार्यक्रम का मूल्यांकन निर्णायक मंडल – श्रीमती अंजली गणेशन और श्रीमती कंचन कुमारी – द्वारा किया गया।
सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में चुने गए छात्रों की सूची इस प्रकार है:
शौमिनी दास
रवि शंकर पांडे
जागृति सिंह
अर्पिता चक्रवर्ती
एलिजा समद
तृषा सरकार
नैन्सी आनंद
JAMSHEDPUR NEWS ;आर.वी.एस. अकादमी में एएसआईएससी जोनल वाद-विवाद प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन
कार्यक्रम की सफलता पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “पुस्तकें केवल ज्ञान का स्रोत नहीं होतीं, बल्कि वे जीवन की दिशा और दृष्टिकोण को भी बदल सकती हैं। हमें युवाओं को प्रेरणादायक और सामाजिक समरसता पर आधारित पुस्तकों के पठन के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।”
इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव श्रीमती सुधा दिलीप, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, एवं फैकल्टी सदस्यों – श्रीमती पामेला घोष दत्ता, श्रीमती अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, गायत्री कुमारी, अमृता चौधरी, मौसमी दत्ता, डॉ. मिनाक्षी चौधरी, समेत सभी शिक्षकगण और स्टाफ मौजूद थे।