जमशेदपुर। बर्मामाइंस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धूल–प्रदूषण, संकीर्ण सड़कें, जाम की लगातार समस्या, नुवोको कंपनी के ट्रकों की अवैध पार्किंग और बस्तियों में डर का माहौल जैसे समस्याओं के विरोध में अब क्षेत्र की जनता सड़क पर उतरने की तैयारी में है। मौजूदा स्थिति को गंभीर बताते हुए बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने 14 दिसंबर को बर्मामाइंस के दोनों गेट पर एक दिवसीय महाधरना आयोजित करने की घोषणा की है।
READ MORE :Jamshedpur News :जेंडर आधारित हिंसा और डिजिटल हिंसा के खिलाफ ‘युवा’ ने किया एकजुट होने का आह्वान
शुक्रवार को बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने रामबाबू तिवारी के नेतृत्व में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े विस्तृत मांगपत्र सौंपा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रामबाबू तिवारी ने कहा कि यदि बर्मामाइंस क्षेत्र की समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को बड़े स्तर पर विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों से टाटा स्टील द्वारा सड़क की लगातार घेराबंदी से मार्ग संकीर्ण हो गया है, जिसके कारण क्षेत्र में दिनभर जाम की स्थायी स्थिति बनी रहती है। एंबुलेंस, स्कूली बच्चे और ड्यूटी जाने वाले लोग प्रतिदिन भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। बर्मामाइंस बाजार के पास बने स्लैग प्वाइंट से उठने वाले धूल प्रदूषण स्थानीय निवासियों और राहगीरों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। वहीं, उन्होंने नुवोको सीमेंट कंपनी के ट्रकों द्वारा बर्मामाइंस स्थित पुंज कंपनी परिसर में अवैध पार्किंग और रुपए की वसूली किए जाने का भी आरोप लगाया गया। ट्रकों की लगातार आवाजाही और सड़क पर खड़ी गाड़ियों से जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है। रामबाबू तिवारी ने टाटा प्रबंधन से जुड़े कुछ तत्वों पर बस्तियों को तोड़ने की अफवाह फैलाने का भी आरोप लगाया है, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा और भय का माहौल बना हुआ है।
इससे पहले, समिति के सदस्यों ने बिस्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में जे.एन. टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रतिमा के समक्ष आधे घंटे का मौन व्रत रखकर आंदोलन की अनुमति ली। रामबाबू तिवारी ने कहा कि टाटा जी के सपनों का स्वच्छ और सुरक्षित जमशेदपुर आज टाटा प्रबंधन की नीतियों, तानाशाही रवैये से प्रदूषित और त्रस्त होता जा रहा है। जनता अब अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी। रामबाबू तिवारी ने शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं जागरूक नागरिकों से आंदोलन में भाग लेने और टाटा कंपनी के मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की।
इस अवसर पर सतवीर सिंह सोमु, दीपक झा, अभय राय, राम मार्डि, वर्मा कंसारी, अशोक पांडे, धर्म नाग, शशि सिंह, भोला सिंह, विनय सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, दयाल कंसारी , राजन सिंह, पिंटू जायसवाल, देवा राय, मुन्ना राय, महेश यादव, सुबोध यादव, सतनारायण मिस्त्री, कन्हैया झा, दिलखुश झा समेत कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
