जमशेदपुर,।
पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता के लिए विशेष तैयारी सुनिश्चित करने हेतु पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि छठ घाटों एवं पूजा स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं समय रहते उपलब्ध कराई जाएं, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें।
अपने पत्र में श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व जिले के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और लोक परंपरा से जुड़ा हुआ है, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी आवश्यक है। उन्होंने उपायुक्त से निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल ध्यान देने का अनुरोध किया है —
1. घाटों की साफ-सफाई और मरम्मत – प्रमुख घाटों का समतलीकरण, कीचड़ हटाव, कचरा प्रबंधन और बैरिकेडिंग की व्यवस्था हो।
2. प्रकाश व्यवस्था – घाटों, पहुंच मार्गों और पार्किंग स्थलों पर LED लाइट और हाई मास्ट लैंप की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
3. सुरक्षा प्रबंधन – पुलिस बल, होमगार्ड, महिला सुरक्षा कर्मी और गोताखोरों की तैनाती हो; साथ ही ड्रोन या CCTV से निगरानी की जाए।
4. पेयजल, शौचालय और चेंजिंग रूम – श्रद्धालुओं, विशेषकर महिलाओं के लिए स्वच्छ पेयजल, अस्थायी शौचालय और चेंजिंग रूम की सुविधा दी जाए।
5. चिकित्सा सुविधा – प्राथमिक उपचार केंद्र, एंबुलेंस और चिकित्सक दल तैनात किए जाएं; आपातकालीन नंबर प्रदर्शित किए जाएं।
6. ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंधन – भीड़ वाले इलाकों में वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग जोन तय कर यातायात नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।
7. संयुक्त समन्वय बैठक – जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, बिजली, स्वच्छता, पेयजल, परिवहन एवं अन्य विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए ताकि सभी व्यवस्थाएं समन्वित रूप से लागू हों।
श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा सामाजिक सद्भाव और सामूहिक आस्था का पर्व है, इसलिए प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और संपूर्ण आयोजन सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो।

