जमशेदपुर।
बन्ना गुप्ता सोनारी में यादव समाज द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने गौ माता व गोवर्धन पूजन किया. उसके बाद यदुवंशी युवाओं द्वारा खेले जा रहे लाठी खेल में भी भाग लिया.
प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने देश के बड़े नेता लालू प्रसाद यादव को फोन किया. लालू जी ने स्पीकर पर यादव समाज के लोगों को गोवर्धन पूजा की बधाई दी. साथ ही लालू प्रसाद यादव ने अपने समाज के लोगों से अपील की कि भारी मतों से बन्ना गुप्ता को विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता सदन में दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज है. इसलिए इनका चुना जाना पिछड़े व दलित वर्ग के लिए बहुत आवश्यक है.
बन्ना के समर्थन में सोनारी की सड़कों पर उतर पड़ी महिलाएं
बन्ना गुप्ता ने सोनारी में पदयात्रा की. जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की. सोनारीवासियों ने बन्ना गुप्ता को भरपूर समर्थन और जीत का आशीर्वाद दिया.
Comments are closed.