
जमशेदपुर।
बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर द्वारा 30 जनवरी, 2025 को होटल कनेलाइट, सकची में बिल्डर मिट एवं एमएसएमई कस्टमर आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों को बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉर्पोरेट, रिटेल एवं एमएसएमई क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के ऋण प्रोसेसिंग प्रक्रिया,संबंधी ब्याज दरों एवं ऋण संवितरण से जुड़े विभिन्न आयामों तथा सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्राहकों को हमारी बड़ौदा नकद प्रबंधन सेवाएं के बारे में अवगत कराते हुए प्रस्तुति दी गई । उक्त कार्यक्रम के माध्यम से बैंक के उच्च अधिकारियों के समक्ष ग्राहकों को अपने विचार रखने एवं उत्पादों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने में सहज प्लैटफ़ार्म मिला। चर्चा सत्र के दौरान ग्राहकों से प्राप्त सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण रहें । जिनके आधार पर बैंक आगे की कार्यनीति स्थिर कर अधिक से अधिक सेवा प्रदान करने हेतु प्रयासरत है । बैठक में बैंक की ओर से उपस्थित रहने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में अंचल कार्यालय, भुवनेश्वर अंचल से महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख महोदया श्रीमती स्वप्ना बंदोपाध्याय, जमशेदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक श्री मनीष प्रकाश सिन्हा, उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार साहा अन्य कार्यपालकगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
Comments are closed.