Jamshedpur News:बंगला साहिब गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी रंजीत सिंह देंगे गुरमत विचार
शहीदी दिहाड़े पर आज शाम संगत होगी निहाल
जमशेदपुर:सिखों के दसवें गुरु दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों और बाबा जीवन सिंह जी की कुर्बानी पर आधारित शहीदी दिहाड़े पर आज दिल्ली से ज्ञानी रंजीत सिंह का भी आगमन हो रहा है.रंजीत सिंह दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहिब के हेड ग्रंथी के साथ ही एक चर्चित कथा वाचक भी हैं जिनका देश-विदेश में सैकड़ों गुरूद्वारा साहिब में गुरमत विचार प्रस्तुत होता रहा है.देश के विभिन्न पंजाबी धार्मिक चैनलों पर भी इनके प्रवचन को लोग देश-विदेश में सुबह-शाम सुनते हैं.
उक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल ने कहा कि इस वर्ष कोल्हान की संगत समेत अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं को ज्ञानी जी के विचारों को सुनने का अवसर मिलेगा.उन्होने बताया कि आज दो दिवसीय शहीदी दिहाड़े का एग्रिको मैदान में समापन होना है और ऐसे में ज्ञानी रंजीत सिंह जी का ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब से आगमन होना जमशेदपुर के लिए गर्व का विषय है.
Comments are closed.