
–रंगमंच समाज में संवाद स्थापित कर प्रदान करता है बदलाव का अवसर
— रंगमंच कलाकार वंशिका पाल (दिल्ली) और संकेत सीमा विश्वास (नाशिक) प्रशिक्षक भी भूमिका में
— रविवार, 25 मई की शाम बालीजुडी अखड़ा में होगा समापन
पोटका : भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के 82वे स्थापना दिवस के मौके पर जमशेदपुर इप्टा द्वारा “शोषितों का रंगमंच” छ: दिवसीय आवासीय कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को पोटका स्थित बालीजुडी पंचायत भवन में हुआ। शोषितों का रंगमंच (Theatre of the Oppressed) लोगों का एक रंगमंच है, जिसका अभ्यास समाज के विभिन्न स्थितियों में संवाद की स्थिति बनाता है, और समाज में बदलाव का अवसर प्रदान करता है। कार्यशाला में विभिन्न आयु वर्ग के 30 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। दिल्ली से आई रंगमंच कलाकार वंशिका पाल और नाशिक से आए संकेत सीमा विश्वास कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक भी भूमिका में है। कार्यक्रम का समापन 25 मई की शाम बालीजुडी अखड़ा में होगा। कार्यक्रम को पंचायत के मुखिया विदेन सरदार , धीरोल पुड़सी माझी रघुनाथ मुर्मू, केस्टो नगर माझी गणेश मुर्मू, ग्रामीणों, ढाई आखर प्रेम से जुड़े तमाम साथियों, संस्था और संगठनो का सहयोग मिल रहा है। आवासीय कार्यशाला के शुभारंभ के मौके पर इप्टा झारखंड की महासचिव अर्पिता, गोमहेड अखड़ा के अभिनेता राम चंद्र मार्डी, अभिनेत्री और लोक गायिका उर्मिला हांसदा, प्रो. अहमद बद्र, प्रो शेखर मल्लिक, तरुण कुमार, गणेश चंद्र मुर्मू, संजय मुखी, सुशांतो सीट व अन्य कलाकार मुख्य रूप से उपस्थित थे।