Jamshedpur News:जल्द ही जुस्को की बिजली से रौशन होगा बागुनहातु
बस्ती के लोगों ने विधायक सरयू राय का माना आभार

एलटी नेटवर्क बिछाने और खंभे गाड़ने का काम हुआ तेज

जमशेदपुर। अब बागुनहातु क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने वाली है। जिस बिजली की तलाश में क्षेत्र के लोग लगातार परेशान थे, वह परेशानी अब दूर होने वाली है। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के निरंतर प्रयास के बाद अब बागुन नगर नशा मुक्ति केंद्र के पास में ही जुस्को पावर सब स्टेशन बनाने का काम शुरू हो गया है। एक तरफ जहां सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ बस्तियों के हर घर में जुस्को की बिजली देने के लिए एलटी नेटवर्क बिछाने का काम भी तेजी के साथ शुरू हो गया है। खंभे भी तेजी के साथ गाड़े जा रहे हैं। इलाके में जुस्को की बिजली को लेकर चल रहे कार्य से क्षेत्र की जनता बेहद प्रसन्न है। बस्ती के लोगों ने विधायक श्री सरयू राय का इसके लिए आभार जताया है।