
जमशेदपुर के बारीडीह के अरुण कुमार सिंह बने राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य,कदमा की सोनाली पाल को भी मिली जगह,देखें नोटिफिकेशन
————–
जमशेदपुर.
सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांगजन अधिकारों के पैरोकार अरुण कुमार सिंह को झारखंड राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के अधीन की गई है.
अरुण कुमार सिंह 19 वर्षों से दिव्यांगजनों के अधिकार, नेतृत्व, आजीविका और नीति-निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं. उन्होंने देशभर में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु कई पहलें की हैं. वे झारखंड विकलांग मंच के नेतृत्वकर्ता हैं और उनकी अगुवाई में हज़ारों दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक न्याय से जोड़ा गया है. उनके मार्गदर्शन में झारखंड विकलांग मंच ने दिव्यांगजनों के हक और सम्मान की दिशा में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं.
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण कुमार सिंह ने कहा:
> “यह नियुक्ति न केवल मेरे लिए, बल्कि राज्य भर में संघर्षरत दिव्यांगजनों के लिए एक विश्वास और अवसर है. हम मिलकर एक समावेशी और अधिकार आधारित समाज के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे.”
अरुण कुमार सिंह वर्तमान में आपदा प्रबंधन, शिक्षा, डिजिटल समावेशन और थैलेसीमिया जैसी स्वास्थ्य स्थितियों पर भी दिव्यांगजन केंद्रित पहलों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
इस अवसर पर झारखंड विकलांग मंच एवं इससे जुड़े सभी सदस्यगणों ने अरुण सिंह को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है, साथ ही उम्मीद जताई है कि वे पूर्व की भांति सक्रिय रूप से दिव्यांगजनों की आवाज को नीति-निर्माण तक पहुँचाने का कार्य करते रहेंगे.
सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में जमशेदपुर की कदमा की सोनाली पाल का भी नाम सदस्य के तौर पर दिया गया है.सोनाली पाल भी विकलांगजनों के अधिकारों के लिए मुखर हैं.