JAMSHEDPUR NEWS :आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा में आपसी भाईचारे की पेश की मिसाल
जमशेदपुर.
श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी रोड नं 16 जवाहरनगर और पारडीह दुर्गा पूजा चौक में आजादनगर थाना शांति समिति के जनरल सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, केंद्रीय शांति समिति के सदस्य मोहम्मद मोईमुद्दीन अंसारी और आफताब आलम ने आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है.शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद वे लोग दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में आयोजित भोग वितरण में शामिल हुए. इस दौरान आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, दुर्गा पूजा के लाइसेंसी राकेश कुमार, अभिनव कुमार सिन्हा और अशोक कुमार केसरी ने मुस्लिम समाज से आए हुए अतिथियों संग मिलकर भोग और स्वादिष्ट खीर का आनंद लिया.साथ ही एक दूसरे को पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं देकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की.
Comments are closed.