
जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने बुधवार को उदभेदन किया। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत चार चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सभी अभियुक्त कपाली के रहने वाले है। इनके नाम राज अंसारी, मोहम्मद महफूज और उमर शाहरुख हैं।


गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सामान भी बरामद किए गए हैं, जिनमें चांदी की पायल, चांदी की अंगूठियां, सोने की नोजपिन, कुछ घड़ियां और लगभग ₹3,650 नकद बरामद किए गए है।
इस सबंध में जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि 19 मई की रात को आजादनगर के जाकिरनगर स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी की एक महिला फरहत जहां ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।फरहत जहां ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर जेवरात और नकदी की चोरी की है। डीएसपी ने कहा कि चोरी के घटना के बाद उनके नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने कार्रवाई शुरु की। उन्होने बताया कि मामले की जांच के क्रम में पुलिस को 27 मई को गुप्त सूचना मिली कि बाग-ए-अमन क्षेत्र में कैटरिंग का कार्य करने वाले कुछ युवक चोरी में शामिल हो सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। सभी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों के पास से बरामद सामानों को जब्त कर लिया गया है और फरहत जहां को उनकी चुराई गई सम्पत्ति सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।