Jamshedpur News:अयोध्या से आए संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्या भास्कर जी का आज हिन्दू पीठ जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं ने टाटा नगर रेल्वे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत
अयोध्या से आए संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्या भास्कर जी का आज हिन्दू पीठ जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं ने टाटा नगर रेल्वे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत।
झारखंड।
जमशेदपुर के पावन धरती पर संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्या भास्कर जी का तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए अयोध्या से टाटा नगर रेल्वे स्टेशन नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से 11बजे पहुंचाने पर हिन्दू पीठ जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि स्वामी जी विसटूपुर आपने एक शिष्य के घर विसराम करेंगे।दिनांक 16/12/21 को 10/30 बजे शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल बागबेडा मे होने वाले विजय दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।दिनांक 17/12/21 को साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर जाऐंगे।एंव शाम को हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती मे शामिल होंगे।हिन्दू पीठ के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में आपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में लग गए हैं।आज टाटा नगर रेल्वे स्टेशन पर स्वामी का स्वागत करने में अरूण सिंह के साथ साथ प्रकाश दूवे,सोमनाथ सिंह,रजनीश चौहान,उज्वल,सजीव रजक,मुकेश पंडित एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थें।
Comments are closed.