जमशेदपुर।
जमशेदपुर शहर में इन दिनों सी एन जी नहीं मिलने से सी एन जी गैंस ऑटो चलाने वालो चालकों को काफी परेशानी का
सामनाकरना पड़ रहा है।
उन्हे समय पर सी एन जी गैंस नही मिलने से कभी भी ऑटो को घर पर ही रखना पड़ रहा हैं।
आपको बता दें कि पूर्वी सिहभूम जिला परिवहन विभाग भले ही शहर के सारे ऑटो को सी एन जी करने को लेकर गाइड
लाइन जारी कर दिया हैं.
इसके आलोक में कई ऑटो चालको ने डीजल ऑटो हटाकर सी एन जी ऑटो खरीद लिया है.
लेकिन पिछले चार पांच दिनों से सी एन जी नही मिंलने से इन ऑटो चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा
हैं.
यह भी पढ़े Jamshedpur News : कांग्रेस ओबीसी ने की जातिगत जनगणना की मांग, डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन
चार -पांच दिनों के बाद आज शहर के कई सी एन जी पंपो में आज सी एन जी आया है . वही आज ऐसे ऑटो चालक सुबह से
लाइन लगाकर सी एन जी के लिए पंप में खड़े है.
सी एन जी ऑटो चालाने वाले इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि सरकार ने दबाब डालकर ऑटो तो खरीदा लिया।
लेकिन अब ठीक ढंग से सी एन जी गैंस उपलब्ध नहीं होने के कारण उनलोगो को काफी परेशानी हो रही है।
उन्होने कहा कि पिछले चार -पांच दिनों से हमलोगो को सी एन जी गैंस नही मिल रहा है।
आज पता लगा कि सी एन जी गैस आ रहा है। सुबह से लाइन में खड़ा हूं.
उन्होने बताया कि वह स्कूल के ऑटो भी चलाते है. सोमवार से स्कूल सब खुल रहा है तो अगर ऐसा हाल रहा तो काफी
परेशानी होगी।
उन्होंने सरकार को पहले सी एन जी पंप प्रायप्त मात्रा में लाना चाहिए तब इस प्रकार के कदम सरकार को उठाना चाहिए।

