जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब में आगामी 31 अगस्त को लजीज व्यंजनों के साथ ही संगीत की महफिल सजेगी। शहर के संगीत प्रेमी स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ यहां बेहतरीन म्यूजिक का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मौका होगा अगस्त इकोज फेस्टिवल का। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे से रात 10.30 बजे तक होगा।
इस फेस्ट में विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे साथ ही सामानों की प्रदर्शनी भी लगेगी। मेला में कुछ स्पेशल सामानों की बिक्री की जाएगी, जहां से लोग खरीदारी कर सकेंगे। मेला में लोग परिवार के साथ मस्ती कर सकेंगे।
मेला के साथ ही शाम 6 बजे से 2 प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड द ग्रूवर्ज और द सिद्धार्थ डे ट्रायो अपनी संगीत से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसमें बेल्डीह क्लब, टेल्को क्लब, यूनाइटेड क्लब, गोलमुरी क्लब और ट्यूब मेकर्स क्लब के सभी सदस्यों के लिए इंट्री निशुल्क रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन म्यूजिक फेस्टिवल सह मेले के तौर पर किया जा रहा है। शहर में यह अपनी तरह का अनोखा आयोजन होगा, जहां लोग फूड स्टॉल पर बेहतरीन खाद्य पदार्थों के साथ ही म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे।
Comments are closed.