जमशेदपुर।
बागबेड़ा के कीताडीह की पंचायत समिति की सदस्य श्रीमती ज्योति सिंह के निजी खर्चे से हर हर गुड्डू एवं लकड़ियाबगान के बीच पड़ने वाले नाला की साफ-सफाई बरसात से पहले जेसीबी के माध्यम से करा कर अपने निजी खर्च से जनता का विश्वास पर खड़ी उतरी ज्योति देवी। जनता आज अपने को गौरवान्वित महसूस क्या। साफ-सफाई कार्यक्रम में मिट्ठू अग्रवाल विजय कुमार महेश सिंह हरदिया सिंह दीपू कुमार सुनील रमेश शूज सीने वो अन्य लोग शामिल थे

