JAMSHEDPUR NEWS:उपायुक्त के निर्देसानुसार खाद्य सुरक्षा को लेकर चला गया अभियान, जांच के लिए गए फूड सैंपल | Bihar Jharkhand News Network

JAMSHEDPUR NEWS:उपायुक्त के निर्देसानुसार खाद्य सुरक्षा को लेकर चला गया अभियान, जांच के लिए गए फूड सैंपल

283
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

जिला के उपायुक्त  अनन्य मित्तल द्वारा आगामी पर्व-त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर ने जुबली पार्क गेट के आसपास स्ट्रीट फूड वेंडर जोन से राजधानी चार्ट, वीरेंद्र धामी ठेला, आनंद दोसा, गोपाल दोसा, रौनक एग रोल, राजू दोसा, राज एग रोल, राहुल दोसा एवं परमेश चाइनीज फास्ट फूड से प्रिपेयर्ड फूड सामग्री चार्ट, पापड़ी चाट, दोसा, सेजवाइन हॉट चटनी, चिली सॉस, उपमा, चिकन चिली, सांभर और रोल मसाला का नमूना संग्रह किया गया जिसके गुणवत्ता की जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम , रांची भेजा जाएगा । साथ ही सभी स्ट्रीट फूड वेंडर्स को अपने वेंडिंग मशीन की उचित साफ-सफाई रखने के लिए तथा पोर्टेबल वाटर का उपयोग करने के लिए निर्देश दिया गया। जो भी स्ट्रीट फूड वेंडर्स किसी कारणवश अपना लाइसेंस अभी तक नहीं बना पाए हैं या लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है, उन्हें खाद्य सुरक्षा कार्यालय, फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, सिविल सर्जन कार्यालय कैंपस, खासमहल में आकर अपना आवेदन देने की जानकारी दी गई।
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने स्ट्रीट वेंटर्स को सख्त निर्देश दिया कि तले-भुने हुए गर्म खाद्य पदार्थ जैसे समोसे, पकोड़े, जलेबी, कचोरी, बड़ा, धुस्का आदि को अखबार या प्रिंटेड पेपर एवं प्लास्टिक में नहीं दें। साथ ही मिठाइयां, गोभी मंचूरियन, चिकन मंचूरियन आदि खाद्य पदार्थ को एफ.एस.एस.ए.आई द्वारा अधिकृत प्राकृतिक एवं कृत्रिम रंगों का उपयोग तय मानक 100 पी० पी ० एम ० के अनुरूप ही करेंगे। होली पर्व को देखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:20