JAMSHEDPUR NEWS :ईचागढ़ विधानसभा के लिए अरविंद कुमार सिंह  ने गाजे-बाजे के साथ किया नामांकन चुनावी रैली में उमड़ी समर्थकों की भीड़

163

चांडिल ईचागढ़ – ईचागढ़ विधानसभा से तीन बार विधायक बने अरविंद कुमार सिंह  ने गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन चांडिल एसडीओ कार्यालय में किया. इस बीच चौका में एक नामांकन रैली और जनसभा का भी आयोजन किया गया  जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी  सभास्थल में विधायक अरविंद कुमार सिंह के जयकारे लग रहे थे.

निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह  ने कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से ईचागढ़ विधानसभा के लोगों की सेवा कर रहे हैं. 1994 में जब डायरिया आक्रामक रूप ले चुका था तब उन्होंने क्षेत्र में ही डॉक्टरों की टीम लेकर पहुंचे थे कैंप लगा दिया था. टीकर की पुल-पुलिया की बात हो या विधानसभा के किसी अन्य पुल-पुलिया की सभी को बनाने का काम किया.

अरविंद कुमार सिंह  ने कहा कि नेता तो क्षेत्र में आते और जाते रहते हैं, लेकिन जनता नहीं हारनी चाहिए. आज दूसरी पार्टी के लोग बाहरी और भीतरी की बात करते हैं. जनता को यह समझने की जरूरत है कि उनके दुख-दर्द में कौन शरीक होता है.

पुल के अभाव में टीकर की बेटियों की नहीं होती थी शादी

अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एक समय था जब टीकर गांव में पुल के अभाव में गांव की बेटियों की शादी नहीं होती थी. विधायक बनने के बाद मैंने सबसे पहले टीकर की पुल को बनाया. इसके अलावा भी गांव में पीसीसी सड़कों का जाल बिछाया. आज लोग खुश हैं. पूरे विधानसभा में छोटे-बड़े 30 से भी ज्यादा पुल-पुलिया को बनवाया.

निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह  ने कहा कि मैं राजनीति पर नहीं बल्कि सेवा पर विश्वास करता हूं आज दूसरी पार्टी के लोग एक-दूसरे को उकसाकर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं. लोगों को गुमराह कर रहे हैं.ईचागढ में नारों का भरमार था ईचागढ़ का शेर कैसा हो अरविन्द कुमार सिंह जैसा हो, ईचागढ़ विधानसभा से जीतेगा भाई जीतेगा अरविन्द कुमार सिंह जितेगा

वक्ताओं ने कहा कि ईचागढ़ में भाजपा के ऊपर के नेताओं ने ईचागढ़ विधानसभा सीट को बेचकर ईचागढ़ की जनता के साथ धोखाधड़ी किया है भाजपा कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश था कि उन लोगों ने स्पष्ट और खुलेआम आक्रोशित होकर कहा कि इस बार  अरविन्द कुमार सिंह को झारखण्ड विधानसभा भेजकर ही दम लेंगे सभा स्थल पर भाजपा समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे जो आलाकमान के निर्णय से बहुत आक्रोशित थे सभा स्थल पर करीब दस हजार से अधिक लोगों की जबरदस्त भीड़ थी यह भीड़ बता रहा था कि ईचागढ़ से अरविन्द कुमार सिंह की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत सुनिश्चित है ईचागढ़ विधानसभा पंचायत के प्रतिनिधि   बहुत सारे लोग मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि ने ईचागढ़ विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविन्द कुमार सिंह को सभा स्थल पर पहुंच कर माला पहनाकर समर्थन किया यह भीड़ साबित करता है कि ईचागढ़ में बदलाव की हवा जोर है

मंच पर मुख्य रूप से उपमाल के मुखिया भीम सिंह मुंडा,   गोपाल सिंह, नकूल घोष, मो. शेराज, रंजीत पांडेय, समरेंद्र तिवारी, विश्वनाथ उरांव, मदन सिंह सरदार, शंकर गोराई, दीपू जायसवाल, जमील अंसारी, प्रकाश प्रमाणिक, मकसूद आलम, चिलकू घोष, खोगेन कुंभकार, दुखनी मझियाइन, ऋषि मिश्रा,बादल, नरसिंह, राजू मंडल आदि अन्य कई लोग मौजूद थे. स्वागत भाषण जमील अंसारी ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नारायण मंडल ने दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More