जमशेदपुर।
झारखंड के देवघर जिले स्थित बैधनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में अर्पण परिवार के जत्थे ने विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में परिवार के सदस्य ने प्राचीन मंदिरों में दर्शन कर, ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और सामुहिक आरती का आयोजन किया। बैधनाथ धाम, जो शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात बासुकीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए और धाम की पवित्रता को अनुभव किया।
इस अवसर पर अर्पण परिवार के सदस्यों ने सामुहिक आरती का आयोजन किया, जिसमें सभी सदस्यों ने मिलकर शिवजी के प्रति आस्था और भक्ति का प्रदर्शन किया। आरती के दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण था और सभी सदस्यों ने भगवान से सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की।
अर्पण परिवार के जत्थे के प्रमुख सदस्यों जूगुन पांडे, पप्पू राव, बिभाष मजुमदार, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, सूरज बाग, आशुतोष बनर्जी, शेखर मुखी, विनय सिंह, अमित पाठक, मनोज हलदर, अभिषेक पाण्डेय, बिकास मजुमदार, राजू कुमार, विक्रम सिंह, स्वदेश कर, सूरज चौबे, सागर चौबे, अजय भिरभरिया, सूरज साह, राहुल पाल, अनिल, आशीष पांडे, साहिल सिंह, अमन, सरबजीत, जसविंदर, सागर सिंह, शुभम शर्मा, विशाल, अंकित, विष्णु सिंह, अमन, सूरज सिंह, प्रशांत, बृज मोहन, विशाल, कुणाल, रामनाथ, रंजीत, रंजन, बब्बू एवं अन्य इस यात्रा के दौरान उच्च आत्मिक अनुभव के साथ लौटे और उन्होंने आगामी आयोजनों की सफलता के लिए भगवान शिव से कामना की।