JAMSHEDPUR NEWS :आनंत मोहनका की टीम ने संभाली मायुुमं स्टील सिटी शाखा की कमान
सामाजिक सेवा को बताया प्राथमिक लक्ष्य

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष आनंत मोहनका ने मंगलवार की शाम को सचिव कौशिक चौधरी और कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल के साथ बिष्टुपुर स्थित चेम्बर भवन में आयोजित एक समारोह में पदभार ग्रहण किया। मौके पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष आनंत मोहनका ने कहा कि वे मंच को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यों में मंच की सक्रिय भागीदारी को जारी रखने की बात कही और युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने पर बल दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पडिया, चेबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, मंच के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नंदकिशोर अग्रवाल, मंडल-3 के उपाध्यक्ष मोहित मूनका और प्रांतीय सचिव दीपक गोयनका की उपस्थिति रही। इस अवसर पर चेम्ंबर सचिव मानव केडिया, राजीव अग्रवाल सहित मंच के कई सदस्य एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में मंच के भावी कार्यक्रमों को लेकर उत्साह का वातावरण देखा गया।