जमशेदपुर.


रेलवे सेवाओं के विस्तार और सुधार को लेकर आज जमशेदपुर में सांसद विद्युत वरण महतो और झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के बीच एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में क्षेत्र की वर्षों पुरानी रेल संबंधी मांगों और यात्रियों को हो रही वर्तमान समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई.बैठक में टाटानगर से बीकानेर (जयपुर और रिंगस होते हुए) के लिए नई सीधी ट्रेन शुरू करने की मांग की गई. खाटू श्यामजी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा टाटानगर से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन (मूरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा मार्ग से) चलाने का प्रस्ताव भी सामने रखा गया.
पूर्व में चलने वाली टाटानगर-मुंबई (एलटीटी) अंत्योदय एक्सप्रेस सेवा को स्लीपर, एसी, जेनरल कोचों के साथ एक नए द्विसाप्ताहिक ट्रेन के रूप में पुनः शुरू करने की मांग भी की गई, जिससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में सुविधा हो.
08611/12 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन का विस्तार जयपुर तक करने का सुझाव भी रखा गया, ताकि वर्षों पुरानी लंबित मांग को पूरी की जा सके. वहीं 13301/02 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर धनबाद-बोकारो-पुरुलिया करने और यात्रा समय को कम करने की सिफारिश की गई.
बैठक में 12889/90 टाटानगर-बेंगलुरु एसएमवीटी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी को साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई, जिससे छात्रों, पेशेवरों, तीर्थयात्रियों और मरीजों को सुविधा मिल सके.
इसके साथ ही चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत ट्रेनों की लगातार हो रही लेट-लतीफी को लेकर चिंता व्यक्त की गई. विशेष रूप से झारसुगुड़ा-टाटानगर, नोआमुंडी-राजखरसावां-टाटानगर और चांडिल-कांड्रा-टाटानगर मार्गों पर समय पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया.
सांसद विद्युत वरण महतो ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को लेकर शीघ्र ही रेल मंत्री से मुलाकात कर आवश्यक कार्यवाही का आग्रह करेंगे.