जमशेदपुर।
पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर के कुम्हारटोली निवासी शोभा कुमारी को इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) में भर्ती कराया गया था। आज सुबह डॉक्टरों की टीम ने उनका सुरक्षित प्रसव कराया। हालांकि इलाज के बाद अस्पताल का ₹41,208 रुपये का बिल बकाया रह गया था, जिसे परिवार की वित्तीय स्थिति कमजोर होने के कारण चुकाना संभव नहीं था।
परिवार की इस कठिनाई को देखते हुए झामुमो के विधायक माननीय सुखराम उरांव ने इस मामले की जानकारी पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी। विधायक कुणाल षाड़ंगी ने तत्काल मानवीय हस्तक्षेप करते हुए टीएमएच प्रबंधन से संपर्क साधा और बिल माफी के अनुरोध को गंभीरता से रखा।
अस्पताल प्रबंधन ने संवेदनशीलता और मानवता का परिचय देते हुए बकाया ₹41,208 रुपये की पूरी राशि माफ कर दी। यह कदम उस परिवार के लिए बड़ी राहत लेकर आया, जो आर्थिक तंगी के बीच अपनी बच्ची के इलाज को लेकर चिंतित था।
परिवार के सदस्यों ने विधायक सुखराम उरांव और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, “इस कठिन समय में जिस तरह से दोनों जनप्रतिनिधियों ने आगे बढ़कर मदद की, वह हम कभी नहीं भूल सकते। यह सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि मानवीयता की सच्ची मिसाल है।”
इस पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि राजनीति के साथ यदि संवेदनशीलता और सेवा भावना जुड़ जाए, तो वह समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।

