Jamshedpur News :शहर के इस आम शख्स को Amitabh Bachchan ने जन्मदिन की दी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई, जानिए उसे
जमशेदपुऱ।
जमशेदपुर के गोविंदपुर के रहने वाले बिग बी के फैंस राजेश श्रीवास्तव को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मैसेज के साथ-साथ अपने ब्लॉग के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। यहीं नहीं अमिताभ बच्चन ने राजेश की मां के बीमार होने पर चिंता भी जताई और भगवान से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
इसे भी पढ़ें : –JAMSHEDPUR TODAY NEWS : शहर के इस शख्स को अमिताभ बच्चन ने भेजा जन्मदिन की शुभकामना
कौन हैं राजेश
राजेश श्रीवास्तव जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर के कैलाश नगर के रहने वाले हैं। वह पेशे से कंप्यूटर शिक्षक हैं। बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैंस हैं। राजेश की अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात 2012 में केबीसी सीजन-5 के सेट पर हुई थी। उसके बाद वे उनसे हमेशा सर्पक में है। सोनी टीवी में प्रसारित केबीसी में बतौर दर्शक कई बार शामिल हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur exclusive– जानें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जमशेदपुर के किसे पत्र लिखा कर दिपावली की शुभकामना दी
अमिताभ बच्चन के घर पर होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल हो चुके हैं राजेश
यही नहीं अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के अलावा उनके घर पर होने वाले कई कार्यक्रम में भी राजेश ने शिरकत की है। उनके कार्यालय जनक में भी उनसे मुलाकात हुई। इसके अलावा राजेश, अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया ब्लॉग, ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़े रहते हैं।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News :शहादत दिवस पर मानगो गुरद्वारा में बंदा सिंह बहादुर को बताया गया सिख कौम का गर्व
ब्लॉग के साथ- साथ मैसेज से दी बधाई
राजेश बताते हैं कि वे बचपन से अमिताभ बच्चन के फैंस है।मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सीधे जानते हैं। उनसे मैं प्रतिदिन सोशल साइट के माध्यम से जुड़ा रहता हूं। उन्होंने कहा कि हाल में मेरी मां की अचानक तबियत खराब होने के कारण उनसे संपर्क नहीं कर पाया था। आज मेरा जन्मदिन है और मै 55 साल के हो गए। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को शाम को और आज सुबह मैसेज के साथ -साथ और अहले सुबह उन्हे ब्लॉग के माध्यम से अमिताभ सर के द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई मिती । इस बड़ी खुशी के बात क्या हो सकती है जब एक सदी के महानायक आपको सीधे बधाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मै निशब्द हूं और उनके प्रति आभार है। उन्होने बताया कि मेरे लिए दुख की बात है कि मेरी मां की काफी सीरियस हालत में अस्पताल मे चल रहा है। और अमिताभ सर को इस बात की भी जानकारी है। उन्होंने मेरी मां के बीमार होने पर चिंता भी जताई और भगवान से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।
Comments are closed.