Jamshedpur News:26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे जिला अंतर्गत सभी स्कूल
राज्य सरकार के निर्देशा पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने जारी किया आदेश*
शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया निर्णय
जमशेदपुर। राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों को दिनांक 26.12.2023 से दिनांक 31.12.2023 तक के लिए बन्द रखे जाने का आदेश दिया गया है। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकता अनुसार वर्ग-10 से वर्ग-12 तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे।
जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री* द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी स्कूलों को उक्त तिथि को बंद रखे जाने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से पूर्वी सिंहभूम जिला में लागू होगा।
Comments are closed.