जमशेदपुर।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं अभ्युदय संस्थान ने गांधी घाट में चलाया सफाई अभियान। महापर्व की समापन के बाद सफाई का बीड़ा उठाते हुए संस्थान के सदस्य गांधी घाट पर एकत्रित हो सफाई अभियान चलाया। सर्वप्रथम वहां विसर्जित किए गए मूर्तियां से शुरुआत की गई। प्रतिमाओं के गहने और प्लास्टिक को हटा दिया गया, उसके बाद किसी तालाब में प्रवाहित किया, ताकि फिर से तालाब की सफाई हो जाए। पूजन विधान, मोमबत्ती और दीप तय सफाई को आयोजित ने किया । सरकार को इन सब पर ध्यान देते हुए, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठायें.नॉन बायोडिग्रेबल सामानों को नदी या तालाब में प्रवाहित न किया जाए।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और अभ्युदय सत्येंद्र कुमार सिंह निखिल कुमार सिन्हा आशीष झा वरुण कुमार प्रवीण कुमार पांडे मनोज कुमार सिंह छोटू वीरू।।
Comments are closed.