
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आज साकची स्थित रामगढ़िया क्लब में शिक्षा के छेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल किए समाज के बच्चो को समाज के सितारे से सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी के नेतृत्व में हुआ। सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने बतलाया कि इस समारोह में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं (CBSE/ICSE) की परीक्षा में 90% या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं, साथ ही 2025 में CA, डॉक्टर, इंजीनियरिंग या अन्य प्रतिष्ठित डिग्रियाँ प्राप्त करने वाले समाज के युवा भी “समाज के नगीने” की उपाधि से नवाजा गया है।
JAMSHEDPUR NEWS:मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी,टाटानगर शाखा के रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह
सम्मेलन के महासचिव मंटू अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह आयोजन स्वर्गीय रानी देवी चौधरी जी को समर्पित श्रद्धांजलि है, जिनके जीवन-मूल्य आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं. इस गरिमामयी आयोजन को सरलाल ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया था, मोके पर सरलाल ग्रुप के आलोक चौधरी और राहुल चौधरी को सम्मानित किया गया।
JAMSHEDPUR NEWS :साकची में मायुमं टाटानगर शाखा का रक्तदान शिविर मंगलवार को
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी श्री आर के अग्रवाल, जिला अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष संदीप मुरारका, संतोष अग्रवाल, दीपक भालोटिया, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, कमल किशोर अग्रवाल, मोहित चौधरी, अशोक गुप्ता, अशोक अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिप्पु, दीपक चेतानी, मंटू अग्रवाल, अजय भालोटिया, निर्मल पटवारी, बबलू अग्रवाल मिनी, समेत समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिक कविता अग्रवाल, अंजू चेतानी, संजना अग्रवाल, अंकिता लोधा, पायल अग्रवाल, सुनीता केडिया, स्वेता मोदी, पिंकी केडिया, नेहा चौधरी, अनिता अग्रवाल, वर्षा चौधरी सहित पूरी टीम सक्रिय थी।