जमशेदपुर। नर सेवा नारायण सेवा समर्पण के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा बुधवार को बाराद्धारी स्थित गांधी आश्रम मे कुष्ठ मरीजो के बीच भोजन और फल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। मौके पर प्रमुख रूप से महामंत्री राजेश रिंगसिया, कोषाध्यक्ष सीए मुकुंद केडिया अभिभावक श्रवण देबुका, भोला चौधरी, पंकज छावछरीया, मनोज पलसनिया समेत नारी शक्ति मे उमा चेतानी, श्री चौधरी, रिचा चौधरी, मीना शाह, नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रही।
