Jamshedpur News:72 घंटे बीत जाने के बाद सिर्फ 3 भवन संचालकों ने बेसमेंट किया खाली, क्या बाकी भवन मालिकों पर करेगी जेएनएसी कार्रवाई ?
जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शहर के 46 भवनों के मालिकों को नोटिस देकर बेसमेंट को खाली कराने का आदेश दिया था। आदेश के 72 घंटे के बीत जाने के बाद भी सिर्फ तीन भवन मालिकों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को जानकारी दी है कि उन्होंने बेसमेंट को खाली कर दिया है। हालांकि 13-14 भवन मालिकों ने एफिडेविट देकर जल्द खाली करने के बारे में जानकारी दी है।
क्या है मामला
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में पिछले दिनों विभिन्न क्षेत्रों में भवनों की जांच की गई थी। इस दौरान होटल सेंटर प्वाइंट, पंचरेनू अपार्टमेंट बिष्टुपुर, बुलवर्ड शॉप एरिया सचदेवा सैमसंग शोरूम बिष्टुपुर सहित कई भवनों में बेसमेंट एवं पार्किंग स्थल का प्रयोग व्यवसायिक रूप में करते हुए पाया गया था। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए 1 सप्ताह के अंदर व्यवसायिक गतिविधियां बंद करते हुए पार्किंग में तब्दील करने का निर्देश दिया था। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी भवन मालिकों ने जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के कार्यालय से संपर्क करना उचित नही समझा। उसके बाद 20 मई को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए दुबारा उन 46 भवन मालिकों को जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने आदेश जारी किया । लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद दो तीन को छोड़कर किसी भी भवन मालिकों ने अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं की ।
जांच दलों का किया गय़ा था गठन
जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने इसके लिए 6 जांच दलों का गठन किया था जिसने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसायिक गति करने वाले भवन मालिकों (जिनमें कई बड़े रेस्टोरेंट, बैंक्विट हॉल शोरूम, सर्विस सेंटर, इंस्टीट्यूट, रिपेयरिंग सेंटर, मोबाइल दुकान, लाइट दुकान शामिल थे) को नोटिस जारी किया था जो बेसमेंट को गोडाउन के रूप में प्रयोग कर रहे थे।इस नोटिस को चस्पा भी किया गया।इसके अलावे एक सप्ताह का समय दिया गया तथा सभी भवन मालिक जो व्यवसायिक गतिविधियां बेसमेंट एवं पार्किंग स्थलों में कर रहे हैं उसे स्वयं से तोड़ते हुए पार्किंग में प्रयोग करने हेतु सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी किया गया। नोटिस के अनुसार एक सप्ताह के बाद अगर भवन मालिकों के द्वारा बेसमेंट के पार्किंग स्थल का उपयोग सुनिश्चित नहीं किया गया तब प्रशासनिक स्तर पर उक्त स्थल को खाली कराते हुए संरचनाओं को तोड़ने का भी काम किया जाएगा जिसमें लगने वाला खर्च भवन मालिक से वसूला जाएगा।जांच दल में कार्यालय के परीक्ष्यमान विशेष पदाधिकारी संतोषनी मुर्मू,नगर प्रबंधक रवि भारती, सोनल सिंह चौहान, अनय राज, जॉय गुड़िया
सहाय अभियंता संजय कुमार, महेश प्रभाकर, अमित आनंद , अजय यादव कनीय अभियंता , मानस सतपथी, संतोष कुमार मुंडा, प्रणव कुमार ठाकुर , प्रभारी कर दारोगा एम के एल दास, क्षेत्रीय राजस्व कर्मी प्रकाश भगत, विनोद तिवारी, गणेश राम, कृष्णा राम, दिलीप बारिक शामिल हैं।
भवन मालिको की सूची इस प्रकार है
1.होटल सेंटर प्वाइंट होल्डिंग संख्या 0, आई सी रोड बिस्टुपुर
2.पंचरेनू अपार्टमेंट बिस्टुपुर
होल्डिंग संख्या शून्य बुलवर्ड शॉप एरिया सचदेवा सैमसंग शोरूम बिष्टुपुर
3.होल्डिंग संख्या शून्य एस बी शॉप एरिया अस्था ट्रेड सेंटर बिस्टुपुर
4.श्री कृष्णा सिन्हा संस्थान होल्डिंग संख्या शून्य एसबी शॉप एरिया बिस्टुपुर
5.प्लॉट नंबर 1038 खाता संख्या 50 उलियान कदमा उपहार अपार्टमेंट
6.होल्डिंग संख्या 16 कदमा शॉप एरिया भाटिया, कदमा, मंगल टावर
7.होल्डिंग संख्या 03 सूरा भवन एरिया बिस्टुपुर मिलेनियम टावर
8.होल्डिंग संख्या शून्य बुलवर्ड शॉप एरिया बिस्टुपुर हीरो शोरूम
9.प्लॉट नंबर 1290 खाता संख्या 31 भाटिया कदमा कौशल कंचन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
10.अनूप कुमार चटर्जी होल्डिंग संख्या 104 एसएनपी एरिया साकची
11.मनोजित सेनगुप्ता एवं अन्य होल्डिंग संख्या 105 एसएनपी एरिया साकची
12.रितेश चंद्र राय होल्डिंग संख्या 107 एसएनपी एरिया साकची
13.रंजीत सिंह एवं श्रीमती शेफाली सिंह होल्डिंग संख्या 109 एवं 110 एसएनपी एरिया साकची
14.श्रीमती मीरा सिन्हा पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर सुचित सिंह एवं अन्य होल्डिंग संख्या 111 एसएनपी एरिया साकची
15.एस सी बासु, श्री एस के खेमका, होल्डिंग संख्या 112 एसएनपी एरिया साकची
16.श्रीमती कहकशा नाहिद होल्डिंग संख्या 102 ठाकुर बाड़ी रोड एसएनपी एरिया साकची
17.गिरीश कुमार तिवारी एवं अन्य शिवराज उत्तराधिकारी होल्डिंग संख्या 53 एसएनपी एरिया साकची
18.बी एन चौधरी एवं अन्य अनूप कुमार चटर्जी होल्डिंग संख्या 01 एसएनपी एरिया साकची
19.आर पी ठाकुर एवं अन्य होल्डिंग संख्या 54 एसएनपी एरिया साकची
20.अनूप कुमार चटर्जी एक्स होल्डिंग संख्या 104 एसएनपी एरिया साकची
21.रितेश चंद्र राय होल्डिंग संख्या 107 एसएनपी एरिया साकची
22.पुष्पा देवी श्री संतोष अग्रवाल एवं अन्य होल्डिंग संख्या 58B एसएनपी एरिया साकची
23.भुनेश्वर शुक्ला एवं अन्य होल्डिंग संख्या 52 एसएनपी एरिया साकची
24. महेंद्र कौर एवं अन्य होल्डिंग संख्या 1B , कसीडीह
25. कुंती देवी, कसीडिह, बस्ती कालीमाटी रोड, साकची
26. होल्डिंग संख्या 171, गंगा रीजेंसी, साकची।
Comments are closed.