जमशेदपुर। भारी वर्षा के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से जमशेदपुर के कई निचले एवं तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए जा रहे हैं।
बागबेड़ा की नया बस्ती सहित अन्य जलजमाव वाले इलाकों में NDRF की टीम लगातार सक्रिय है और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
प्रत्येक प्रखंड प्रशासन द्वारा भी जन-धन की क्षति का आकलन किया जा रहा है। पटमदा प्रखंड के एक गांव में बारिश के कारण एक विधवा महिला का घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिसकी जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को तिरपाल मुहैया कराई।
उपायुक्त ने सभी नगर निकाय एवं प्रखंड पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर स्थितियों की निगरानी और त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए और किसी प्रकार की जनहानि न हो।
READ MORE :BIHAR NEWS : कैसे आएगी बिहार में औद्योगिक जागृति?
प्रशासन की अपील:
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और नदी किनारे जाने से परहेज करें। सुरक्षित स्थानों पर रहें और सतर्क बने रहें।
